mcq on yoga, qci yoga mcq, yoga mcq for yoga protocol instructor exam, ugc net yoga previous year paper, yoga mcq for practice, question answer for qci yoga exam, question answer for all yoga exam, yoga mcq for yoga exam, yoga mcq in hindi, yoga mcq question and answer, yoga test mcq question, yoga multiple choice questions with answers, yoga exam questions and answers, yoga test questions
नोट- निम्नलिखित प्रश्नो का उत्तर सत्य / असत्य में बताइये।
1. युजिर योगे शब्द हठयोग के अर्थ में प्रयोग हुआ है।
(A) सत्य (B) असत्य
2. योगश्चित्तवृत्तिनिरोध: पतंजली योगसूत्र का सूत्र है।
(A) सत्य (B) असत्य
3. अभ्यास तथा वैराग्य से चित्त वृत्तियों को निरुद्ध किया जा सकता है।
(A) सत्य (B) असत्य
4. मैत्री, करुणा योग साधना में बाधक तत्व हैं।
(A) सत्य (B) असत्य
5. संशय योग साधना का साधक तत्व तत्व है।
(A) सत्य (B) असत्य
6. अत्याहार योग साधना में साधक तत्व है।
(A) सत्य (B) असत्य
7. कर्म करना व्यक्ति की स्वाभाविक प्रवृत्ति है।
(A) सत्य (B) असत्य
8. योगः कर्मसु कौशलम् यह सूत्र योगसूत्र से लिया है।
(A) सत्य (B) असत्य
9. विहित कर्म के चार भेद है।
(A) सत्य (B) असत्य
10. कृष्ण कर्म का अर्थ पाप कर्म से है।
(A) सत्य (B) असत्य
11. ईश्वर के प्रति अनन्य प्रेम ही भक्ति है।
(A) सत्य (B) असत्य
12. पराभक्ति, नवधा भक्ति की उच्च अवस्था है।
(A) सत्य (B) असत्य
13. नवधा भक्ति के 10 भेद बताये गये है।
(A) सत्य (B) असत्य
14. ब्रहम का साक्षात्कार परा भक्ति से होता है।
(A) सत्य (B) असत्य
15. रागात्मिका भक्ति में अपने आराध्य की छवि दिखाई देने लगती है।
(A) सत्य (B) असत्य
16. ज्ञानयोग के अनुसार जीव एवं ब्रह्म के एकत्व की अनुभूति ही मोक्ष है।
(A) सत्य (B) असत्य
17. वैराग्य ज्ञानयोग का अन्तरंग साधन है।
(A) सत्य (B) असत्य
18. विवेक ज्ञानयोग का बहिरंग साधन है।
(A) सत्य (B) असत्य
19. मन का निग्रह करना ही शम है।
(A) सत्य (B) असत्य
20. मन का निग्रह करना दम है।
(A) सत्य (B) असत्य
21. मंत्र जप से आत्मसाक्षात्कार किया जा सकता है।
(A) सत्य (B) असत्य
22. काम्य जप पापों को नष्ट करने के लिए किया जाता है।
(A) सत्य (B) असत्य
23. उपांशु जप में आवाज बाहर नहीं निकलती है।
(A) सत्य (B) असत्य
24. योगसूत्र में चार पाद है।
(A) सत्य (B) असत्य
25. क्रियायोग तप तथा ईश्वरप्राणिधान का सम्मिलत रूप है।
(A) सत्य (B) असत्य
26. ईश्वर प्राणिधान से ईश्वर के दर्शन होते है।
(A) सत्य (B) असत्य
Answer- 1- (B), 2- (A), 3- (A), 4- (B), 5- (B), 6- (B), 7- (A), 8- (B), 9- (A), 10- (A), 11- (A), 12- (B), 13- (B), 14- (A), 15- (A), 16- (A), 17- (B), 18- (A), 19- (A), 20- (B), 21- (A), 22- (B), 23- (A), 24- (A), 25- (B), 26- (A)
Hatha Yoga Pradipika Hindi Book
Shri mad bhagwat geeta book hindi
UGC NET Paper 2 Yoga Book English
Yoga Mat Yoga suit Yoga Bar Yoga kit
Click for more- MCQ on Yoga, QCI YCB Yoga Protocol Instructor Exam