Skip to main content

NTA UGC NET Yoga previous year question

UGC NET Yoga previous year question for practice (Set-5)

नोट:- इस प्रश्नपत्र में (25) बहुसंकल्पीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक है। सभी प्रश्न अनिवार्य

1. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही ढंग से सुमेलित है? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करें:
सूची- i           सूची - ii
i.
करुणा       (A) सुख
ii.
मुदिता      (B) अपुण्य
iii.
मैत्री        (C) पुण्य
iv
उपेक्षा       (D) दुख
कूटः
     (i) (ii) (iii) (iv)
1. (A) (B) (D) (C)
2. (B) (A) (C) (D)
3. (D) (C) (A) (B)
4. (C) (D) (B) (A)     

2.
सूची i को सूची ii के साथ सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही विकल्प चुनें:
सूची- i                    सूची - ii
i.
शुक्ल                     (A) पुण्य और पाप
ii.
शुक्ल कृष्ण           (B) पुण्य
iii.
कृष्ण                   (C) पुण्य और पाप से रहित
iv.
अशुक्ल कृष्ण       (D) पाप
कूटः
     (i) (ii) (iii) (iv)
1. (A) (B) (C) (D)
2. (B) (A) (D) (C)
3. (C) (B) (D) (A)
4. (D) (C) (B) (A)  

3. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही ढंग से सुमेलित नहीं है?
सूची - i                    सूची - ii
1. आसन                  स्थिरता
2. प्राणायाम             लाघव
3. प्रत्याहार              धैर्य
4. ध्यान                   प्रत्यक्ष

4. सूची - i को सूची - ii पर के साथ सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही विकल्प चुनें:
    सूची - i                          सूची  - ii
i. सेरिब्रम              (A) स्थिति और स्थिति संबंधी क्रियाओं का नियमन करता है।   
ii. सेरिबेलम          (B) शरीर के तापमान, भूख और प्यास का नियमन करता है।
iii. मेड्युला           (C) भाव, श्रवण और दृष्टि को ऑब्लॉन्गाय नियंत्रित करताहै।
iv. हाइपोथेलेमस   (D) श्वसन और रक्त परिसंचरण तंत्र को नियंत्रित करता है।
कूटः
     (i) (ii) (iii) (iv)
1. (C) (A) (B) (D)
2. (A) (B) (D) (C)
3. (C) (A) (D) (B)
4. (B) (C) (D) (A)

5. सूची - i को सूची -ii  के साथ सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही विकल्प चुनें:
       सूची - i                                          सूची - ii
i. वात का असंतुलन                        (A) 20 नानात्मज विकार
ii. पित्त का असंतुलन                     (B) 80 नानात्मज विकार
iii. कफ का असंतुलन                      (C) 40 नानात्मज विकार
iv.किन्‍हीं दो दूषित दोषों
को संयोग   (D) द्वन्दज विकार
कूटः
     (i) (ii) (iii) (iv)
1. (A) (C) (B) (D)
2. (A) (D) (C) (B)
3. (B) (C) (A) (D)
4. (B) (A) (C) (D) 

6. भगवद्गीता के किस श्लोक में “समत्वं योग उच्यते'' का वर्णन है?
(1) 3/48    (2) 2/50   (3) 3/50   (4) ) 2/48

7. सांख्य दर्शन के प्रवर्तक हैं :
(1) गौतम   (2) कपिल    (3) कणाद   (4) जैमिनी

8. पतंजलि के अनुसार, योगी का कर्म किस प्रकार का है?
(1) शुक्ल   (2) कृष्ण   (3) अशुक्लाकृष्ण    (4) शुक्लकृष्ण

9. कठोपनिषद्‌ में कितनी प्रधान नाड़ियों का वर्णन किया गया है?
(1) 100   (2) 101   (3) 110     (4) 111

10.निम्नलिखित में से किस आसन का वर्णन शिव संहिता में नहीं किया गया है ?
(1) पद्मासन   (2) उग्रासन  (3) स्वस्तिकासन   (4) भद्रासन

11. हठ रत्नावली के अनुसार चित्तवृत्तिनिरोध कहलाता है :
(1) योग   (2) राज योग   (3) हठ योग  (4) महा योग

12. किसी वयस्क के लिये प्रोटीन की संस्तुत दैनिक मात्रा है :
(1) 2 ग्राम/कि.ग्रा. शरीर भार      (2) 1 ग्राम/कि.ग्रा. शरीर भार
(3) 0.5ग्राम/कि.ग्रा. शरीर भार  (4) 1.5 ग्राम/कि.ग्रा. शरीर भार

13. जीवित कोशिका की कौन-सी संरचना ''आत्महत्या की थैली'' कहलाती है?
(1) सेंट्रोसोम        (2) राइबोसोम
(3) लाइसोसोम    (4) गोल्गी ऐपरेटस

14. पंचकोश की अवधारणा का किसमें उल्लेख किया गया है?
(1) छान्दोग्य उपनिषद्‌  (2) तैत्तिरीय उपनिषद्‌
(3) माण्डूक्य उपनिषद्‌   (4) मुण्डक उपनिषद्‌

15. मनोविज्ञान किसका वैज्ञानिक अध्ययन है?
 (1) आत्मा का
(2) मन का
(3) मानव व्यवहार और मानसिक प्रक्रिया का
(4) चेतना का

16. आयुर्वेद के अनुसार जीवन के तीन स्तम्भ हैं :
(1) वात, पित्त, कफ़  (2) सत्व, रजसू, तमस्‌
(3) धर्म, अर्थ, काम    (4) आहार, निद्रा, ब्रह्मचर्य

17.  योग शिक्षा के उद्देश्य का केन्द्र है :
 (1) केवल ज्ञान                   (2) केवल शक्ति
(3) केवल सामाजिक संबंध  (4)सर्वांगीण विकास

18. कपाल भाति के लिये कौन-सा कथन सही है?  
(1) प्रश्वास सक्रिय है।    (2) निःश्वास निष्क्रिय है।
(3) प्रश्वास निष्क्रिय है। (4) प्रश्वास और निःश्वास सक्रिय हैं।

19. महर्षि पतंजलि के अनुसार, समाधि सिद्धि की विधि है :
(a) प्राणायाम          (b) ईश्वर प्रणिधान
(c) अभ्यास वैराग्य (d) प्रत्याहार
दिये गये कूट से सही संयोजन चुनें :
कूट :
(1) (a) और (d) सही हैं।    (2) (b) और (c) सही हैं।
(3) (b) और (d) सही हैं।    (4) (c) और (d) सही हैं।

20. निम्नलिखित में से किन मौसमों में नये योगभ्यासियों को योगाभ्यास शुरू करना चाहिये ?
(a) हेमन्त         (b) शरद  
(c) शिशिर         (d) वसंत
कूट के अनुसार सही संयोजन चुनें :
कूट :
(1) (c) और (d) सही हैं।    (2) (a) और (b) सही हैं।
(3) (a) और (c) सही हैं।    (4) (b) और (d) सही हैं।

21. हठ रत्नावली में वर्णित कुंभकों के प्रकार हैं :
(a) भस्त्रिका, भ्रामरी   (b) केवल, भुजंगीकरण
(c) मूर्च्छा, प्लावनी    (d) सीत्कारी, शीतली
कूट के अनुसार सही संयोजन चुनें :
कूट :
(1) (a), (b) और (c) सही हैं।    (2) (b), (c)और (d) सही हैं।
(3) (a), (b) और (d) सही हैं।    (4) (a) , (c)और (d) सही हैं।

22. निम्नलिखित में से कौन-से विटामिन वसा घुल्य हैं?
(a) विटामिन A    (b) विटामिन B
(c) विटामिन C    (d) विटामिन D
कूट के अनुसार सही संयोजन चुनें :
कूट :  
(1) (b) और (c)     (2) (a) और (d)  
(3) (a) और (b)     (4) (b) और (d) 

23. कफ प्रकृति वाले व्यवितयों के लिए आहार के निम्नलिखित में से कौनसे प्रकार लाभदायक हैं?
(a) स्निग्ध               (b) लघु
(c) रूक्ष                    (d) गुरू

कूट के अनुसार सही संयोजन चुनें :
कूट :
(1) (a) और (d) सही हैं।    (2) (b) और (c) सही हैं।
(3) (a) और (d) सही हैं।    (4) (c) और (d) सही हैं।

24. हठ प्रदीपिका के अनुसार योगाभ्यासी के लिए कौन से खाद्य पदार्थ अपथ्य हैं?
(a) दही        (b) दूध
(c) तक्र        (d) नवनीत
कूट के अनुसार सही संयोजन चुनें :
कूट : 
(1) (a) और (c) सही हैं।    (2) (b) और (c) सही हैं।
(3) (b) और (d) सही हैं।    (4) (c) और (d) सही हैं।

25. नेत्र विकारों के लिए कौन सी शुद्धिकरण विधियाँ लाभदायक नहीं हैं?
(a) त्राटक     (b) बस्ति
(c) नेति       (d) नौलि
कूट के अनुसार सही संयोजन चुनें :
कूट :
(1) (a) और (d) सही हैं।    (2) (b) और (c) सही हैं।
(3) (b) और (d) सही हैं।    (4) (c) और (d) सही हैं। 

Answer- 1- (3), 2- (2), 3- (1), 4- (3), 5- (3), 6- (4), 7- (2), 8- (3), 9- (2), 10- (4), 11- (4), 12- (2), 13- (3), 14- (2), 15- (3), 16- (1), 17- (4), 18- (4), 19- (2), 20- (4), 21- (3), 22- (2), 23- (2), 24- (1), 25- (3)

 To be continuous......  

Yoga Book in Hindi

Yoga Books in English

Yoga Book for BA, MA, Phd

Gherand Samhita yoga book

Hatha Yoga Pradipika Hindi Book

Patanjali Yoga Sutra Hindi

Shri mad bhagwat geeta book hindi

UGC NET Yoga Book Hindi

UGC NET Paper 2 Yoga Book English

UGC NET Paper 1 Book

QCI Yoga Book 

Yoga book for class 12 cbse

Yoga Books for kids


Yoga Mat   Yoga suit  Yoga Bar   Yoga kit


UGC NET Yoga multiple choice Questions -Answer For practice (Set- 1)

 

Comments

Popular posts from this blog

घेरण्ड संहिता में वर्णित "प्राणायाम" -- विधि, लाभ एवं सावधानियाँ

घेरण्ड संहिता के अनुसार प्राणायाम घेरण्डसंहिता में महर्षि घेरण्ड ने आठ प्राणायाम (कुम्भको) का वर्णन किया है । प्राण के नियन्त्रण से मन नियन्त्रित होता है। अत: प्रायायाम की आवश्यकता बताई गई है। हठयोग प्रदीपिका की भांति प्राणायामों की संख्या घेरण्डसंहिता में भी आठ बताई गईं है किन्तु दोनो में थोडा अन्तर है। घेरण्डसंहिता मे कहा गया है- सहित: सूर्यभेदश्च उज्जायी शीतली तथा। भस्त्रिका भ्रामरी मूर्च्छा केवली चाष्टकुम्भका।। (घे.सं0 5 / 46) 1. सहित, 2. सूर्य भेदन, 3. उज्जायी, 4. शीतली, 5. भस्त्रिका, 6. भ्रामरी, 7. मूर्च्छा तथा 8. केवली ये आठ कुम्भक (प्राणायाम) कहे गए हैं। प्राणायामों के अभ्यास से शरीर में हल्कापन आता है। 1. सहित प्राणायाम - सहित प्राणायाम दो प्रकार के होते है (i) संगर्भ और (ii) निगर्भ । सगर्भ प्राणायाम में बीज मन्त्र का प्रयोग किया जाता हैँ। और निगर्भ प्राणायाम का अभ्यास बीज मन्त्र रहित होता है। (i) सगर्भ प्राणायाम- इसके अभ्यास के लिये पहले ब्रह्मा पर ध्यान लगाना है, उन पर सजगता को केन्द्रित करते समय उन्हें लाल रंग में देखना है तथा यह कल्पना करनी है कि वे लाल है और रजस गुणों से...

हठयोग प्रदीपिका के अनुसार षट्कर्म

हठप्रदीपिका के अनुसार षट्कर्म हठयोगप्रदीपिका हठयोग के महत्वपूर्ण ग्रन्थों में से एक हैं। इस ग्रन्थ के रचयिता योगी स्वात्माराम जी हैं। हठयोग प्रदीपिका के द्वितीय अध्याय में षटकर्मों का वर्णन किया गया है। षटकर्मों का वर्णन करते हुए स्वामी स्वात्माराम  जी कहते हैं - धौतिर्बस्तिस्तथा नेतिस्त्राटकं नौलिकं तथा।  कपालभातिश्चैतानि षट्कर्माणि प्रचक्षते।। (हठयोग प्रदीपिका-2/22) अर्थात- धौति, बस्ति, नेति, त्राटक, नौलि और कपालभोंति ये छ: कर्म हैं। बुद्धिमान योगियों ने इन छः कर्मों को योगमार्ग में करने का निर्देश किया है। इन छह कर्मों के अतिरिक्त गजकरणी का भी हठयोगप्रदीपिका में वर्णन किया गया है। वैसे गजकरणी धौतिकर्म के अन्तर्गत ही आ जाती है। इनका वर्णन निम्नलिखित है 1. धौति-  धौँति क्रिया की विधि और  इसके लाभ एवं सावधानी- धौँतिकर्म के अन्तर्गत हठयोग प्रदीपिका में केवल वस्त्र धौति का ही वर्णन किया गया है। धौति क्रिया का वर्णन करते हुए योगी स्वात्माराम जी कहते हैं- चतुरंगुल विस्तारं हस्तपंचदशायतम। . गुरूपदिष्टमार्गेण सिक्तं वस्त्रं शनैर्गसेत्।।  पुनः प्रत्याहरेच्चैतदुदितं ध...

Yoga MCQ Questions Answers in Hindi

 Yoga multiple choice questions in Hindi for UGC NET JRF Yoga, QCI Yoga, YCB Exam नोट :- इस प्रश्नपत्र में (25) बहुसंकल्पीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक है। सभी प्रश्न अनिवार्य ।   1. किस उपनिषद्‌ में ओंकार के चार चरणों का उल्लेख किया गया है? (1) प्रश्नोपनिषद्‌         (2) मुण्डकोपनिषद्‌ (3) माण्डूक्योपनिषद्‌  (4) कठोपनिषद्‌ 2 योग वासिष्ठ में निम्नलिखित में से किस पर बल दिया गया है? (1) ज्ञान योग  (2) मंत्र योग  (3) राजयोग  (4) भक्ति योग 3. पुरुष और प्रकृति निम्नलिखित में से किस दर्शन की दो मुख्य अवधारणाएं हैं ? (1) वेदांत           (2) सांख्य (3) पूर्व मीमांसा (4) वैशेषिक 4. निम्नांकित में से कौन-सी नाड़ी दस मुख्य नाडियों में शामिल नहीं है? (1) अलम्बुषा  (2) कुहू  (3) कूर्म  (4) शंखिनी 5. योगवासिष्ठानुसार निम्नलिखित में से क्या ज्ञानभूमिका के अन्तर्गत नहीं आता है? (1) शुभेच्छा (2) विचारणा (3) सद्भावना (4) तनुमानसा 6. प्रश्नो...

हठयोग प्रदीपिका में वर्णित प्राणायाम

हठयोग प्रदीपिका में प्राणायाम को कुम्भक कहा है, स्वामी स्वात्माराम जी ने प्राणायामों का वर्णन करते हुए कहा है - सूर्यभेदनमुज्जायी सीत्कारी शीतल्री तथा।  भस्त्रिका भ्रामरी मूर्च्छा प्लाविनीत्यष्टकुंम्भका:।। (हठयोगप्रदीपिका- 2/44) अर्थात् - सूर्यभेदन, उज्जायी, सीत्कारी, शीतली, भस्त्रिका, भ्रामरी, मूर्छा और प्लाविनी में आठ प्रकार के कुम्भक (प्राणायाम) है। इनका वर्णन ऩिम्न प्रकार है 1. सूर्यभेदी प्राणायाम - हठयोग प्रदीपिका में सूर्यभेदन या सूर्यभेदी प्राणायाम का वर्णन इस प्रकार किया गया है - आसने सुखदे योगी बदध्वा चैवासनं ततः।  दक्षनाड्या समाकृष्य बहिस्थं पवन शनै:।।  आकेशादानखाग्राच्च निरोधावधि क्रुंभयेत। ततः शनैः सव्य नाड्या रेचयेत् पवन शनै:।। (ह.प्र. 2/48/49) अर्थात- पवित्र और समतल स्थान में उपयुक्त आसन बिछाकर उसके ऊपर पद्मासन, स्वस्तिकासन आदि किसी आसन में सुखपूर्वक मेरुदण्ड, गर्दन और सिर को सीधा रखते हुए बैठेै। फिर दाहिने नासारन्ध्र अर्थात पिंगला नाडी से शनैः शनैः पूरक करें। आभ्यन्तर कुम्भक करें। कुम्भक के समय मूलबन्ध व जालन्धरबन्ध लगा कर रखें।  यथा शक्ति कुम्भक के प...

Pranayama (Kumbhaka) : Hatha Yoga Pradipika

"Pranayama" according to Hatha Yoga Pradipika Pranayama described in Hatha Yoga Pradipika has been called Kumbhaka, Swami Swatmarama ji while describing Pranayama has said - Suryabhedanmujjayi Sitkari Sheetali  tatha. Bhastrika Bhramari Moorchchha Plavnityashtakumbhaka. (H.P- 2/44) सूर्यभेदनमुज्जयी सीतकारी शीतली तथा। भस्त्रिका भ्रामरी मूर्च्छ प्लव्नित्याष्टकुंभका। (हठ योग प्रदीपिका - 2/44) That is, there are eight types of Kumbhak (Pranayama)- Suryabhedan, Ujjayi, Sitkari, Sheetali, Bhastrika, Bhramari, Murcha and Plavini. Their description is as follows- 1. Suryabhedi Pranayama - Describing Suryabhedan or Suryabhedi Pranayama in Hatha Yoga Pradipika, it has been said that - Spreading a suitable seat in a holy and flat place, sit on it comfortably in any posture like Padmasan, Swastikasan etc. and keep the spine, neck and head straight. Then slowly supplement with the right nostril i.e. Pingala Nadi. Do Abhyantar Kumbhak. At the time of Kumbhak, keep Moolabandha and...

सिद्ध-सिद्धांत-पद्धति सामान्य परिचय

प्रथम उपदेश- पिण्ड उत्पति विचार सिद्ध-सिद्धांत-पद्धति अध्याय - 2 (पिण्ड विचार) सिद्ध-सिद्धांत-पद्धति के अनुसार नौ चक्रो के नाम 1. ब्रहमचक्र - मूलाधार मे स्थित है, कामनाओं की पूर्ति होती हैं। 2. स्वाधिष्ठान चक्र - इससे हम चीजो को आकर्षित कर सकते है। 3. नाभी चक्र - सिद्धि की प्राप्ति होती है। 4. अनाहत चक्र - हृदय में स्थित होता है। 5. कण्ठचक्र - विशुद्धि-संकल्प पूर्ति, आवाज मधुर होती है। 6. तालुचक्र -  घटिका में, जिह्वा के मूल भाग में,  लय सिद्धि प्राप्त होती है। 7. भ्रुचक्र -     आज्ञा चक्र - वाणी की सिद्धि प्राप्त होती है। 8. निर्वाणचक्र - ब्रहमरन्ध्र, सहस्त्रार चक्र, मोक्ष प्राप्ति 9. आकाश चक्र - सहस्त्रारचक्र के ऊपर,  भय- द्वेष की समाप्ति होती है। सिद्ध-सिद्धांत-पद्धति के अनुसार सोहल आधार (1) पादांगुष्ठ आधार (2) मूलाधार (3) गुदाद्वार आधार (4) मेद् आधार (5) उड्डियान आधार (6) नाभी आधार (7) हृदयाधार (8) कण्ठाधार (9) घटिकाधार (10) तालु आधार (11) जिह्वा आधार (12) भ्रूमध्य आधार (13) नासिका आधार (14) नासामूल कपाट आधार (15) ललाट आधार (16) ब्रहमरंध्र आधार सिद्ध...

"चक्र " - मानव शरीर में वर्णित शक्ति केन्द्र

7 Chakras in Human Body हमारे शरीर में प्राण ऊर्जा का सूक्ष्म प्रवाह प्रत्येक नाड़ी के एक निश्चित मार्ग द्वारा होता है। और एक विशिष्ट बिन्दु पर इसका संगम होता है। यह बिन्दु प्राण अथवा आत्मिक शक्ति का केन्द्र होते है। योग में इन्हें चक्र कहा जाता है। चक्र हमारे शरीर में ऊर्जा के परिपथ का निर्माण करते हैं। यह परिपथ मेरूदण्ड में होता है। चक्र उच्च तलों से ऊर्जा को ग्रहण करते है तथा उसका वितरण मन और शरीर को करते है। 'चक्र' शब्द का अर्थ-  'चक्र' का शाब्दिक अर्थ पहिया या वृत्त माना जाता है। किन्तु इस संस्कृत शब्द का यौगिक दृष्टि से अर्थ चक्रवात या भँवर से है। चक्र अतीन्द्रिय शक्ति केन्द्रों की ऐसी विशेष तरंगे हैं, जो वृत्ताकार रूप में गतिमान रहती हैं। इन तरंगों को अनुभव किया जा सकता है। हर चक्र की अपनी अलग तरंग होती है। अलग अलग चक्र की तरंगगति के अनुसार अलग अलग रंग को घूर्णनशील प्रकाश के रूप में इन्हें देखा जाता है। योगियों ने गहन ध्यान की स्थिति में चक्रों को विभिन्न दलों व रंगों वाले कमल पुष्प के रूप में देखा। इसीलिए योगशास्त्र में इन चक्रों को 'शरीर का कमल पुष्प” कहा ग...

हठयोगप्रदीपिका में वर्णित मुद्रायें, बंध

  हठयोगप्रदीपिका में वर्णित मुद्रायें, बंध हठयोग प्रदीपिका में मुद्राओं का वर्णन करते हुए स्वामी स्वात्माराम जी ने कहा है महामुद्रा महाबन्धों महावेधश्च खेचरी।  उड़्डीयानं मूलबन्धस्ततो जालंधराभिध:। (हठयोगप्रदीपिका- 3/6 ) करणी विपरीताख्या बज़्रोली शक्तिचालनम्।  इदं हि मुद्रादश्क जरामरणनाशनम्।।  (हठयोगप्रदीपिका- 3/7) अर्थात महामुद्रा, महाबंध, महावेध, खेचरी, उड्डीयानबन्ध, मूलबन्ध, जालन्धरबन्ध, विपरीतकरणी, वज़्रोली और शक्तिचालनी ये दस मुद्रायें हैं। जो जरा (वृद्धा अवस्था) मरण (मृत्यु) का नाश करने वाली है। इनका वर्णन निम्न प्रकार है।  1. महामुद्रा- महामुद्रा का वर्णन करते हुए हठयोग प्रदीपिका में कहा गया है- पादमूलेन वामेन योनिं सम्पीड्य दक्षिणम्।  प्रसारितं पद कृत्या कराभ्यां धारयेदृढम्।।  कंठे बंधं समारोप्य धारयेद्वायुमूर्ध्वतः।  यथा दण्डहतः सर्पों दंडाकारः प्रजायते  ऋज्वीभूता तथा शक्ति: कुण्डली सहसा भवेतत् ।।  (हठयोगप्रदीपिका- 3/9,10)  अर्थात् बायें पैर को एड़ी को गुदा और उपस्थ के मध्य सीवन पर दृढ़ता से लगाकर दाहिने पैर को फैला कर रखें...

सांख्य दर्शन परिचय, सांख्य दर्शन में वर्णित 25 तत्व

सांख्य दर्शन के प्रणेता महर्षि कपिल है यहाँ पर सांख्य शब्द का अर्थ ज्ञान के अर्थ में लिया गया सांख्य दर्शन में प्रकृति पुरूष सृष्टि क्रम बन्धनों व मोक्ष कार्य - कारण सिद्धान्त का सविस्तार वर्णन किया गया है इसका संक्षेप में वर्णन इस प्रकार है। 1. प्रकृति-  सांख्य दर्शन में प्रकृति को त्रिगुण अर्थात सत्व, रज, तम तीन गुणों के सम्मिलित रूप को त्रिगुण की संज्ञा दी गयी है। सांख्य दर्शन में इन तीन गुणो कों सूक्ष्म तथा अतेनद्रिय माना गया सत्व गुणो का कार्य सुख रजोगुण का कार्य लोभ बताया गया सत्व गुण स्वच्छता एवं ज्ञान का प्रतीक है यह गुण उर्ध्वगमन करने वाला है। इसकी प्रबलता से पुरूष में सरलता प्रीति,अदा,सन्तोष एवं विवेक के सुखद भावो की उत्पत्ति होती है।    रजोगुण दुःख अथवा अशान्ति का प्रतीक है इसकी प्रबलता से पुरूष में मान, मद, वेष तथा क्रोध भाव उत्पन्न होते है।    तमोगुण दुख एवं अशान्ति का प्रतीक है यह गुण अधोगमन करने वाला है तथा इसकी प्रबलता से मोह की उत्पत्ति होती है इस मोह से पुरूष में निद्रा, प्रसाद, आलस्य, मुर्छा, अकर्मण्यता अथवा उदासीनता के भाव उत्पन्न होते है सा...

घेरण्ड संहिता के अनुसार ध्यान

घेरण्ड संहिता में वर्णित  “ध्यान“  घेरण्ड संहिता के छठे अध्याय में ध्यान को परिभाषित करते हुए महर्षि घेरण्ड कहते हैं कि किसी विषय या वस्तु पर एकाग्रता या चिन्तन की क्रिया 'ध्यान' कहलाती है। जिस प्रकार हम अपने मन के सूक्ष्म अनुभवों को अन्‍तःचक्षु के सामने मन:दृष्टि के सामने स्पष्ट कर सके, यही ध्यान की स्थिति है। ध्यान साधक की कल्पना शक्ति पर भी निर्भर है। ध्यान अभ्यास नहीं है यह एक स्थिति हैं जो बिना किसी अवरोध के अनवरत चलती रहती है। जिस प्रकार तेल को एक बर्तन से दूसरे बर्तन में डालने पर बिना रूकावट के मोटी धारा निकलती है, बिना छलके एक समान स्तर से भरनी शुरू होती है यही ध्यान की स्थिति है। इस स्थिति में किसी भी प्रकार की हलचल नहीं होती। महर्षि घेरण्ड ध्यान के प्रकारों का वर्णन छठे अध्याय के प्रथम सूत्र में करते हुए कहते हैं कि - स्थूलं ज्योतिस्थासूक्ष्मं ध्यानस्य त्रिविधं विदु: । स्थूलं मूर्तिमयं प्रोक्तं ज्योतिस्तेजोमयं तथा । सूक्ष्मं विन्दुमयं ब्रह्म कुण्डली परदेवता ।। (घेरण्ड संहिता  6/1) अर्थात्‌ ध्यान तीन प्रकार का है- स्थूल ध्यान, ज्योतिर्ध्यान और सूक्ष्म ध्यान। स्थू...