Skip to main content

Teaching Aptitude MCQs in Hindi with Answers for UGC NET JRF Paper 1

Teaching Aptitude MCQs in Hindi with Answers for UGC NET JRF Paper 1Teaching Aptitude mcq for ugc net, Teaching Aptitude mcq for set exam, Teaching Aptitude mcq questions, Teaching Aptitude mcq in hindi, Teaching aptitude mcq for b.ed entrance.

Teaching Aptitude MCQ Part-3 

1. अब तक आपने जो शिक्षा प्राप्त की है, वह-

(1) केवल समय बिताने वाली है

(2) उपयोगी एबं मूल्यवान है

(3) नौकरी देने में असमर्थ है

(4) नैतिकता से एकदम शून्य नहीं है

 

2. शिक्षा उत्तम वही है, जो-

(1) व्यक्ति को नौकरी दिला सके

(2) धर्म की रक्षा कर सके

(3) व्यक्ति का सर्वांगीण विकास कर सके

(4) व्यक्ति को विद्वान्‌ बना सके

 

3. शिक्षा सर्वाधिक सहायक है, व्यक्ति के-

(1) सामाजिक विकास में

(2) मानसिक विकास में

(3) नैतिक विकास में

(4) सर्वांगीण विकास में

 

4. शिक्षा के लिए उपयुक्त है-

(1) वर्तमान परीक्षा प्रणाली

(2) सेमिस्टर पद्धति

(3) सपुस्तक परीक्षा

(4) वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

5. अध्यापक की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता है-

(1) समाजसेवा

(2) देशभक्ति

(3) कठोर परिश्रम

(4) विषयज्ञान

 

6. आपके विचार में वह शिक्षक महान है-

(1) जो लच्छेदार वाक्यशैली से युक्त है

(2) जिसके कथनी और करनी में समानता है

(3) जो उच्च आदर्शपूर्ण बातों पर बल देता है

(4) जो लोगों के साथ मिल जुल कर रहता है

 

7. शिक्षक यदि पाठय-पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों को भी पढ़ता है, तो-

(1) उसके समय का सदुपयोग होता है

(2) उसका ज्ञान सर्वांगीण हो जाता है

(3) अनुसन्धान कार्य में सहायता मिलती है

(4) आत्मसन्तोष प्राप्त होता है

 

8. कोई विद्यार्थी किसी अध्यापक को बहुत सम्मान देता है, क्योंकि अध्यापक-

(1) उस विद्यार्थी का रिश्तेदार है

(2) उसके पास बहुत सी डिग्रियाँ हैं

(3) उसके पढ़ाने का स्तर बहुत ऊँचा है

(4) वह अच्छी तरह पढ़ता है

 

9. आप अपने छात्रों के साथ कैसा सम्बन्ध रखना चाहते हैं?

(1) मित्रवत्‌

(2) पुत्रवत्‌

(3) एक अपरिचित व्यक्ति जैसा

(4) छात्र की जैसी आयु होगी, वैसा ही सम्बन्ध रखेंगे

 

10. नीचे कुछ गुणों की लिस्ट दी गई है-

(a) पर्यवेक्षण की आतुरता

(b) दृढ़ता

(c) उद्यम

(d) विश्वास

(e) तार्किक दलील

एक शोध वैज्ञानिक के लिए आप उपर्युक्त गुणों में किसे-किसे आवश्यक मानेंगे?

(1) (a), (b), (c), (d)

(2) (b), (c), (d), (e)

(3) (a), (b), (c), (e)

(4) (a), (c), (d), (e)

 

11. नीचे कुछ गतिविधियाँ दी गयी हैं, जिसे अध्यापक क्रियान्वित करता है-

(a) परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों की सहायता

(b) छात्रों को सीखने के लिए प्रेरणा

(c) समय पर पाठ-योजना पूरा कराना

(d) प्रिंसिपल की आज्ञा को लागू करना

(e) कॉलेज प्रबन्ध को सहायता देना

वरीयता के आधार पर निम्नलिखित विधियों के किस योग को अध्यापक द्वारा अपनाया जाना चाहिए ?

(1) (a), (b), (c)

(2) (a), (b), (d)

(3) (b), (c), (d)

(4) (b), (c), (e)

 

12. अध्यापन-दक्षता की कुछ आवश्यक बातें नीचे दी गई हैं-

(a) कालेज परीक्षा के संचालन में सहायता करना

(b) सीखने वाले समूहों को अभिप्रेरित करना

(c) कक्षप्रबन्ध को सुधारना

(d) विषय-वस्तु को जानना

(e) कालेज प्रशासन में रुचि लेना

निम्नलिखित में से अध्यापन-दक्षता का कौन-सा योग सर्वाधिक उचित है?

(1) (a), (b), (e)

(2) (a), (b), (d)

(3) (b), (c), (e)

(4) (b), (c), (d)

 

13. नीचे कुछ गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया है, जिन्हें लेक्चर की विकास अवस्था में अपनाया जा सकता है?

(a) सादृश्य का प्रयोग

(b) पूर्वज्ञान का परीक्षण

(c) नियत कार्य का देना

(d) दृष्टन्तों का प्रयोग

(e) सहायक सामग्री द्वारा समझाना

लेक्चर की विकास अवस्था में निम्न में से कौन-सा योग सर्वाधिक उचित है?

(1) (a), (b), (c)

(2) (a), (b), (d)

(3) (a), (d), (e)

(4) (b), (d), (e)

 

14. नीचे एक प्रभावकारी परीक्षण की कुछ विशिष्टताएँ दी गई हैं-

(a) औचित्य

(b) लम्बाई

(c) सुसंगति

(d) भाषा

(e) वस्तुपरकता

मूल्यांकन के लिए सबसे प्रभावशाली परीक्षण की विशिष्टता का निम्न में से कौन-सा योग सर्वाधिक उचित है?

(1) (a), (b), (c)

(2) (a), (b), (d)

(3) (a), (c), (e)

(4) (a), (b), (e)

 

15. नीचे एक पाठ के कुछ मनोवैज्ञानिक अनुक्रम दिए गए हैं, जिसे एक अध्यापक को अनुसरण करना हैं

(a) परिचित से अपरिचित

(b) सामान्य से गूढ़

(c) सफल अनुभव को निश्चित करना (पुरस्कारात्मक)

(d) आगमिक से निगमिक

(e) अनजान से जाना हुआ

पाठ के मनोवैज्ञानिक अनुक्रम का कौन-सा योग सर्वाधिक उचित है, जिसे एक अध्यापक को अपनाना है?

(1) (a), (b), (c)

(2) (a), (c), (d)

(3) (a), (c), (e)

(4) (a), (b), (e)

 

16. नीचे शिक्षकों के कुछ गुणों का उल्लेख किया गया है-

(a) विषय-वस्तु का ज्ञान

(b) प्रभावी मौखिक सम्प्रेषण

(c) सुखद उपस्थिति

(d) छात्रों के आदर का पात्र होना

(e) समुदाय के नेताओं के आदर का पात्र होना

किसी प्रभावी शिक्षक में गुणों के निम्नांकित मेलों में मे कौनसा मेल होना चाहिए?

(1) (a), (b), (c)

(2) (a), (b), (d)

(3) (a), (c), (e)

(4) (a), (b), (e)

 

17. यहाँ पर कुछ भूमिकाओं का उल्लेख किया गया है, जिसे अध्यापक को कक्षा में निभाना होता है?

(a) सहकारी अधिगम को प्रोत्साहन देना

(b) कार्योन्मुख शिक्षण

(c) अधिगम कर्ताओं का अभिप्रेरण

(d) प्रबन्धक के निर्देशों का पालन करना

(e) कक्षा में व्याख्यान देना

निम्नलिखित दिए गए मेलों में से कक्षा में अध्यापक की भूमिकाओं का कौनसा मेल सर्वाधिक उपयुक्त है?'

(1) (a), (b), (c)

(2) (a), (b), (d)

(3) (a), (c), (e)

(4) (b), (c), (e)

 

18. नीचे किसी व्याख्यान के चरण से सम्बन्धित कुछ क्रियाओं का उल्लेख किया गया है-

(a) प्रस्तुत प्रकरण को भावी अधिगम से सम्बद्ध करना

(b) प्रस्तुत प्रकरण को पूर्वपठित प्रकरण से सम्बद्ध करना

(c) छात्रों में रुचि जगाना और उन्हें अभिप्रेरित करना

(d) पूर्वज्ञान को जाँचना

(e) विषयवस्तु संक्षेपण

किसी व्याख्यान के प्रारम्भिक चरण के लिए निम्नलिखित - में से कौन-सा मेल सर्वाधिक उपयुक्त है?

(1) (a), (b), (c)

(2) (b), (c), (d)

(3) (c), (d), (e)

(4) (a), (c), (e)

 

19. यहाँ पर व्याख्यान के दृढ़ीकरण चरण से सम्बन्धित कुछ क्रियाओं का उल्लेख किया गया है-

(a) पुनरीक्षण अथवा संक्षेपण करना

(b) छात्र अधिगम की जाँच करना

(c) गृहकार्य देना

(d) छात्रों में पाठ के प्रति रुचि जाग्रत करना

(e) छात्रों को अन्वेषण के लिए अभिप्रेरित करना

व्याख्यान के दृढ़ीकरण चरण के लिए निम्नलिखित में से क्रियाओं का कौनसा मेल सर्वाधिक उपयुक्त है?

(1) (a), (b), (c)

(2) (a), (b), (d)

(3) (c), (d), (e)

(4) (a), (c), (e)

 

20. नीचे किसी व्याख्यान की प्रस्तुति-शैली से सम्बन्धित कुछ कौशलों का उल्लेख किया गया है-

(a) संप्रेक्षण-वर्द्धक युक्तियों का प्रयोग

(b) उद्दीपकों में विविधता

(c) छात्रों का अभिप्रेरण

(d) पूर्वज्ञान-परीक्षण

(e) प्रश्न पूछने के कौशल

व्याख्यान के प्रस्तुतीकरण शैली से सम्बन्धित शिक्षण कौशलों के निम्नांकित मेलों में से कौनसा सर्वाधिक उपुयक्त है?

(1) (a), (b), (c)

(2) (a), (c), (d)

(3) (b), (c), (e)

(4) (a), (c), (e)

 

21. यहाँ पर किसी व्याख्यान के दौरान सम्प्रेषण-प्रक्रिया के कुछ पक्षों का उल्लेख किया गया है-

(a) विपर्यय

(b) मूल्यांकन

(c) संकेन्द्रण

(d) निदर्शन

(e) अतिरंजन

किसी सन्देश के विरूपण से बचने के लिए सम्प्रेषण प्रक्रिया - के निम्नांकित मेलों में से कौनसा मेल सर्वाधिक उपयुक्त होगा?

(1) (a), (b), (c)

(2) (b), (c), (d)

(3) (b), (c), (e)

(4) (c), (d), (e)

 

22. निम्नलिखित चार विकल्पों में से एक महाविद्यालय के अध्यापक के लिए सर्वाधिक उपयुक्त भूमिका का चयन कीजिए-

(1) छात्रों को सामाजिक मुददों को समझाना

(2) छात्रों को सामाजिक मुददों पर स्वयं निर्णय लेने की क्षमता के विकास में सहायता देना

(3) सामाजिक मुददों के प्रति छात्रों की भावनाओं का पता लगाना

(4) छात्रों को सामाजिक मुद्दों पर सही स्थिति स्वीकार करने के लिए राजी करना

 

23. अध्यापक होने के नाते, आप अपने विषय पर पुस्तक लिखना चाहते हैं-

(1) अवकाश में पुस्तकालय जा करके, सम्बन्धित सामग्री का चयन करेंगे, और अपने मौलिक चिन्तन में सम्मिलित करेंगे

(2) बाजार में उपलब्ध पुस्तकों का अध्ययन करेंगे व उनकी कमियों को समझने का प्रयास करेंगे

(3) विद्यार्थियों के स्तर के अनुसार सामग्री को व्यवस्थित व अभिक्रमित करेंगे व अपने अनुभवी साथियों से सलाह लेंगे

(4) उपर्युक्त सभी

 

24. बालक के आक्रामक व्यवहार को दूर किया जा सकता है, यदि-

(1) बालक को कुछ समय तक बिलकुल एकान्त में रखा जाए

(2) बालक को कठोर दण्ड दिया जाए

(3) बालक के आक्रामक व्यवहार के कारणों का पता लगा लिया जाए

(4) बालक की उपेक्षा की जाए

 

25. यदि कोई बालक पुस्तकालय से पुस्तकें चुराता है, तो-

(1) उसे कठोर दण्ड देना चाहिए, जिससे भयभीत होकर वह चोरी न करे

(2) उसे पुलिस का डर दिलाना चाहिए

(3) उसके इस व्यवहार के पीछे सन्निहित कारणों को ढूँढ़ना चाहिए

(4) उसे पर्याप्त पैसे एवं सुविधाएँ प्रदान करनी चाहिए

 

Answer- 1- (2), 2- (3), 3- (4), 4- (2), 5- (4), 6- (2), 7- (2), 8- (4), 9- (2), 10- (3), 11- (3), 12- (4), 13- (3), 14- (3), 15- (1), 16- (2), 17- (4), 18- (2), 19- (1), 20- (3), 21- (2), 22- (2), 23- (4), 24- (3), 25- (3)


Teaching Aptitude MCQ Part-1

Teaching Aptitude MCQ Part-2


Comments

Popular posts from this blog

"चक्र " - मानव शरीर में वर्णित शक्ति केन्द्र

7 Chakras in Human Body हमारे शरीर में प्राण ऊर्जा का सूक्ष्म प्रवाह प्रत्येक नाड़ी के एक निश्चित मार्ग द्वारा होता है। और एक विशिष्ट बिन्दु पर इसका संगम होता है। यह बिन्दु प्राण अथवा आत्मिक शक्ति का केन्द्र होते है। योग में इन्हें चक्र कहा जाता है। चक्र हमारे शरीर में ऊर्जा के परिपथ का निर्माण करते हैं। यह परिपथ मेरूदण्ड में होता है। चक्र उच्च तलों से ऊर्जा को ग्रहण करते है तथा उसका वितरण मन और शरीर को करते है। 'चक्र' शब्द का अर्थ-  'चक्र' का शाब्दिक अर्थ पहिया या वृत्त माना जाता है। किन्तु इस संस्कृत शब्द का यौगिक दृष्टि से अर्थ चक्रवात या भँवर से है। चक्र अतीन्द्रिय शक्ति केन्द्रों की ऐसी विशेष तरंगे हैं, जो वृत्ताकार रूप में गतिमान रहती हैं। इन तरंगों को अनुभव किया जा सकता है। हर चक्र की अपनी अलग तरंग होती है। अलग अलग चक्र की तरंगगति के अनुसार अलग अलग रंग को घूर्णनशील प्रकाश के रूप में इन्हें देखा जाता है। योगियों ने गहन ध्यान की स्थिति में चक्रों को विभिन्न दलों व रंगों वाले कमल पुष्प के रूप में देखा। इसीलिए योगशास्त्र में इन चक्रों को 'शरीर का कमल पुष्प” कहा ग...

घेरण्ड संहिता में वर्णित "प्राणायाम" -- विधि, लाभ एवं सावधानियाँ

घेरण्ड संहिता के अनुसार प्राणायाम घेरण्डसंहिता में महर्षि घेरण्ड ने आठ प्राणायाम (कुम्भको) का वर्णन किया है । प्राण के नियन्त्रण से मन नियन्त्रित होता है। अत: प्रायायाम की आवश्यकता बताई गई है। हठयोग प्रदीपिका की भांति प्राणायामों की संख्या घेरण्डसंहिता में भी आठ बताई गईं है किन्तु दोनो में थोडा अन्तर है। घेरण्डसंहिता मे कहा गया है- सहित: सूर्यभेदश्च उज्जायी शीतली तथा। भस्त्रिका भ्रामरी मूर्च्छा केवली चाष्टकुम्भका।। (घे.सं0 5 / 46) 1. सहित, 2. सूर्य भेदन, 3. उज्जायी, 4. शीतली, 5. भस्त्रिका, 6. भ्रामरी, 7. मूर्च्छा तथा 8. केवली ये आठ कुम्भक (प्राणायाम) कहे गए हैं। प्राणायामों के अभ्यास से शरीर में हल्कापन आता है। 1. सहित प्राणायाम - सहित प्राणायाम दो प्रकार के होते है (i) संगर्भ और (ii) निगर्भ । सगर्भ प्राणायाम में बीज मन्त्र का प्रयोग किया जाता हैँ। और निगर्भ प्राणायाम का अभ्यास बीज मन्त्र रहित होता है। (i) सगर्भ प्राणायाम- इसके अभ्यास के लिये पहले ब्रह्मा पर ध्यान लगाना है, उन पर सजगता को केन्द्रित करते समय उन्हें लाल रंग में देखना है तथा यह कल्पना करनी है कि वे लाल है और रजस गुणों से...

हठयोग प्रदीपिका में वर्णित प्राणायाम

हठयोग प्रदीपिका में प्राणायाम को कुम्भक कहा है, स्वामी स्वात्माराम जी ने प्राणायामों का वर्णन करते हुए कहा है - सूर्यभेदनमुज्जायी सीत्कारी शीतल्री तथा।  भस्त्रिका भ्रामरी मूर्च्छा प्लाविनीत्यष्टकुंम्भका:।। (हठयोगप्रदीपिका- 2/44) अर्थात् - सूर्यभेदन, उज्जायी, सीत्कारी, शीतली, भस्त्रिका, भ्रामरी, मूर्छा और प्लाविनी में आठ प्रकार के कुम्भक (प्राणायाम) है। इनका वर्णन ऩिम्न प्रकार है 1. सूर्यभेदी प्राणायाम - हठयोग प्रदीपिका में सूर्यभेदन या सूर्यभेदी प्राणायाम का वर्णन इस प्रकार किया गया है - आसने सुखदे योगी बदध्वा चैवासनं ततः।  दक्षनाड्या समाकृष्य बहिस्थं पवन शनै:।।  आकेशादानखाग्राच्च निरोधावधि क्रुंभयेत। ततः शनैः सव्य नाड्या रेचयेत् पवन शनै:।। (ह.प्र. 2/48/49) अर्थात- पवित्र और समतल स्थान में उपयुक्त आसन बिछाकर उसके ऊपर पद्मासन, स्वस्तिकासन आदि किसी आसन में सुखपूर्वक मेरुदण्ड, गर्दन और सिर को सीधा रखते हुए बैठेै। फिर दाहिने नासारन्ध्र अर्थात पिंगला नाडी से शनैः शनैः पूरक करें। आभ्यन्तर कुम्भक करें। कुम्भक के समय मूलबन्ध व जालन्धरबन्ध लगा कर रखें।  यथा शक्ति कुम्भक के प...

Yoga MCQ Questions Answers in Hindi

 Yoga multiple choice questions in Hindi for UGC NET JRF Yoga, QCI Yoga, YCB Exam नोट :- इस प्रश्नपत्र में (25) बहुसंकल्पीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक है। सभी प्रश्न अनिवार्य ।   1. किस उपनिषद्‌ में ओंकार के चार चरणों का उल्लेख किया गया है? (1) प्रश्नोपनिषद्‌         (2) मुण्डकोपनिषद्‌ (3) माण्डूक्योपनिषद्‌  (4) कठोपनिषद्‌ 2 योग वासिष्ठ में निम्नलिखित में से किस पर बल दिया गया है? (1) ज्ञान योग  (2) मंत्र योग  (3) राजयोग  (4) भक्ति योग 3. पुरुष और प्रकृति निम्नलिखित में से किस दर्शन की दो मुख्य अवधारणाएं हैं ? (1) वेदांत           (2) सांख्य (3) पूर्व मीमांसा (4) वैशेषिक 4. निम्नांकित में से कौन-सी नाड़ी दस मुख्य नाडियों में शामिल नहीं है? (1) अलम्बुषा  (2) कुहू  (3) कूर्म  (4) शंखिनी 5. योगवासिष्ठानुसार निम्नलिखित में से क्या ज्ञानभूमिका के अन्तर्गत नहीं आता है? (1) शुभेच्छा (2) विचारणा (3) सद्भावना (4) तनुमानसा 6. प्रश्नो...

ज्ञानयोग - ज्ञानयोग के साधन - बहिरंग साधन , अन्तरंग साधन

  ज्ञान व विज्ञान की धारायें वेदों में व्याप्त है । वेद का अर्थ ज्ञान के रूप मे लेते है ‘ज्ञान’ अर्थात जिससे व्यष्टि व समष्टि के वास्तविक स्वरूप का बोध होता है। ज्ञान, विद् धातु से व्युत्पन्न शब्द है जिसका अर्थ किसी भी विषय, पदार्थ आदि को जानना या अनुभव करना होता है। ज्ञान की विशेषता व महत्त्व के विषय में बतलाते हुए कहा गया है "ज्ञानाग्नि सर्वकर्माणि भस्मसात्कुरुते तथा" अर्थात जिस प्रकार प्रज्वलित अग्नि ईंधन को जलाकर भस्म कर देती है उसी प्रकार ज्ञान रुपी अग्नि कर्म रूपी ईंधन को भस्म कर देती है। ज्ञानयोग साधना पद्धति, ज्ञान पर आधारित होती है इसीलिए इसको ज्ञानयोग की संज्ञा दी गयी है। ज्ञानयोग पद्धति मे योग का बौद्धिक और दार्शनिक पक्ष समाहित होता है। ज्ञानयोग 'ब्रहासत्यं जगतमिथ्या' के सिद्धान्त के आधार पर संसार में रह कर भी अपने ब्रह्मभाव को जानने का प्रयास करने की विधि है। जब साधक स्वयं को ईश्वर (ब्रहा) के रूप ने जान लेता है 'अहं ब्रह्मास्मि’ का बोध होते ही वह बंधनमुक्त हो जाता है। उपनिषद मुख्यतया इसी ज्ञान का स्रोत हैं। ज्ञानयोग साधना में अभीष्ट लक्ष्य को प्राप्त ...

अष्टांग योग । महर्षि पतंजलि । योगसूत्र

महर्षि पतंजलि द्वारा रचित योगसूत्र का मुख्य विषय अष्टांग योग प्रयोगात्मक सिद्धान्तों पर आधारित योग के परम लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एक साधना पद्धति है।  “अष्टांग' शब्द दो शब्दों के मेल से बना है। (अष्ट + अंग) जिसका अर्थ है आठ अंगों वाला। अर्थात अष्टांगयोग वह साधना मार्ग है जिसमें आठ साधनों का वर्णन मिलता है जिससे साधक अपने शरीर व मन की शुद्धि करके परिणामस्वरूप एकाग्रता भाव को प्राप्त कर समाधिस्थ हो जाता है तथा कैवल्य की प्राप्ति कर लेता है।   " यमनियमासनप्राणायामप्रत्याहारधारणाध्यानसमाधयोऽष्टावंगानि  " । (योगसूत्र- 2 /29) अष्टांग योग के आठ अंग इस प्रकार से है- 1. यम 2. नियम 3. आसन 4. प्राणायाम  5. प्रत्याहार  6. धारणा  7. ध्यान  8. समाधि  महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग को दो भागों में विभाजित किया जाता है। - 1. बहिरंग योग 2. अन्तरंग योग। 1. यम, 2. नियम, 3. आसन, 4. प्राणायाम 5. प्रत्याहार इन पाँच को बहिरंग योग कहा जाता है। तथा 6. धारणा 7. ध्यान और 8. समाधि इन तीन को अन्तरंग योग कहा जाता है।   बहिरंग योग- 1. यम, 2. नियम, 3. आसन, 4. प्राणायाम 5. प...

Teaching Aptitude MCQ in hindi with Answers

  शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता Teaching Aptitude MCQ's with Answers Teaching Aptitude mcq for ugc net, Teaching Aptitude mcq for set exam, Teaching Aptitude mcq questions, Teaching Aptitude mcq in hindi, Teaching aptitude mcq for b.ed entrance Teaching Aptitude MCQ 1. निम्न में से कौन सा शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है ? (1) पाठ्यक्रम के अनुसार सूचनायें प्रदान करना (2) छात्रों की चिन्तन शक्ति का विकास करना (3) छात्रों को टिप्पणियाँ लिखवाना (4) छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार करना   2. निम्न में से कौन सी शिक्षण विधि अच्छी है ? (1) व्याख्यान एवं श्रुतिलेखन (2) संगोष्ठी एवं परियोजना (3) संगोष्ठी एवं श्रुतिलेखन (4) श्रुतिलेखन एवं दत्तकार्य   3. अध्यापक शिक्षण सामग्री का उपयोग करता है क्योंकि - (1) इससे शिक्षणकार्य रुचिकर बनता है (2) इससे शिक्षणकार्य छात्रों के बोध स्तर का बनता है (3) इससे छात्रों का ध्यान आकर्षित होता है (4) वह इसका उपयोग करना चाहता है   4. शिक्षण का प्रभावी होना किस ब...

हठयोग प्रदीपिका के अनुसार षट्कर्म

हठप्रदीपिका के अनुसार षट्कर्म हठयोगप्रदीपिका हठयोग के महत्वपूर्ण ग्रन्थों में से एक हैं। इस ग्रन्थ के रचयिता योगी स्वात्माराम जी हैं। हठयोग प्रदीपिका के द्वितीय अध्याय में षटकर्मों का वर्णन किया गया है। षटकर्मों का वर्णन करते हुए स्वामी स्वात्माराम  जी कहते हैं - धौतिर्बस्तिस्तथा नेतिस्त्राटकं नौलिकं तथा।  कपालभातिश्चैतानि षट्कर्माणि प्रचक्षते।। (हठयोग प्रदीपिका-2/22) अर्थात- धौति, बस्ति, नेति, त्राटक, नौलि और कपालभोंति ये छ: कर्म हैं। बुद्धिमान योगियों ने इन छः कर्मों को योगमार्ग में करने का निर्देश किया है। इन छह कर्मों के अतिरिक्त गजकरणी का भी हठयोगप्रदीपिका में वर्णन किया गया है। वैसे गजकरणी धौतिकर्म के अन्तर्गत ही आ जाती है। इनका वर्णन निम्नलिखित है 1. धौति-  धौँति क्रिया की विधि और  इसके लाभ एवं सावधानी- धौँतिकर्म के अन्तर्गत हठयोग प्रदीपिका में केवल वस्त्र धौति का ही वर्णन किया गया है। धौति क्रिया का वर्णन करते हुए योगी स्वात्माराम जी कहते हैं- चतुरंगुल विस्तारं हस्तपंचदशायतम। . गुरूपदिष्टमार्गेण सिक्तं वस्त्रं शनैर्गसेत्।।  पुनः प्रत्याहरेच्चैतदुदितं ध...

सांख्य दर्शन परिचय, सांख्य दर्शन में वर्णित 25 तत्व

सांख्य दर्शन के प्रणेता महर्षि कपिल है यहाँ पर सांख्य शब्द का अर्थ ज्ञान के अर्थ में लिया गया सांख्य दर्शन में प्रकृति पुरूष सृष्टि क्रम बन्धनों व मोक्ष कार्य - कारण सिद्धान्त का सविस्तार वर्णन किया गया है इसका संक्षेप में वर्णन इस प्रकार है। 1. प्रकृति-  सांख्य दर्शन में प्रकृति को त्रिगुण अर्थात सत्व, रज, तम तीन गुणों के सम्मिलित रूप को त्रिगुण की संज्ञा दी गयी है। सांख्य दर्शन में इन तीन गुणो कों सूक्ष्म तथा अतेनद्रिय माना गया सत्व गुणो का कार्य सुख रजोगुण का कार्य लोभ बताया गया सत्व गुण स्वच्छता एवं ज्ञान का प्रतीक है यह गुण उर्ध्वगमन करने वाला है। इसकी प्रबलता से पुरूष में सरलता प्रीति,अदा,सन्तोष एवं विवेक के सुखद भावो की उत्पत्ति होती है।    रजोगुण दुःख अथवा अशान्ति का प्रतीक है इसकी प्रबलता से पुरूष में मान, मद, वेष तथा क्रोध भाव उत्पन्न होते है।    तमोगुण दुख एवं अशान्ति का प्रतीक है यह गुण अधोगमन करने वाला है तथा इसकी प्रबलता से मोह की उत्पत्ति होती है इस मोह से पुरूष में निद्रा, प्रसाद, आलस्य, मुर्छा, अकर्मण्यता अथवा उदासीनता के भाव उत्पन्न होते है सा...